Wednesday, March 24, 2021

SOME HEART WRENCHING NEWS ! धीरा सेन नहीं रहीं ... ' राजस्थान कोकिला के रूप में प्रतिष्ठित राजस्थानी गीतों की गायिका धीरा सेन का गत रात (21 मार्च, 2016) जोधपुर में निधन हो गया। सुरीले कंठों कि मधुर गायिका को नमन। HMV , ध्वनि मुद्रिकाओं, आकाशवाणी और विभिन्न मंचों पर उन्होंने अपनी .जबरदस्त धाक जमाई। . क्या मधुर आवा.ज थी .. उन्हें अनेकों मान सम्मान मिले। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी ने भी उन्हें सम्मानित किया । ऐसी विलक्षण गायिका के चले जाने से हमें गुज़रे ज़माने से जोड़ने वाली एक कड़ी टूट गई है। उनके निधन से राजस्थानी लोक संगीत का एक स्तंभ चला गया .. हमने अपने कलाकारों को उपेक्षा और विस्मृति के अंधकार में धकेला है। उनके निष्प्रयोजन हो जाने के बाद उनकी उपेक्षा करने के हम इतने अभ्यस्त हो गये हैं कि हमारी ये धरोहरें हमारी नज़रों के सामने विलुप्त होती जा रहीं है और हमें इसका भान ही नहीं होता। ऐसी ही एक शख्सियत है धीरा सेन। आकाशवाणी की ए ग्रेड कलाकार होने के बावजूद उन्होंने कभी किसी संगीतकार को अपनी आवाज़ नहीं बेची। राजस्थान की ऐसी धरोहर को शत्-शत श्रद्धासुमन ╰⊰✿╰⊰✿ उनके गाये मीठे राजस्थानी गीतों की याद के साथ धीरा सेन जी को भावभीनी श्रद्धांजलि और नमन. .✿╰⊰✿╰⊰✿ उनकी विरासत अक्षुण्ण रहे.. ईश्वर उन्हें शांति दें और हमें प्रेरणा ... SOME HAPPY MEMORABLE MOMENTS WITH HER WHILE ON A CULTURAL TOUR :

0 Comments:

Post a Comment

<< Home