आँखों में बस गया है........
दिलकश तेरा नज़ारा......
जिसने भी तुमको देखा.......
वो हो गया तुम्हारा ।
हमने सजदे मैं जब भी सिर झुकाया,___ आँखों को नजर तेरा ही चेहरा आया!___!!!
साँसों की तरह..
तुम भी... शामिल हो मुझमें.... रहते भी साथ हो..
और... ठहरते भी नहीं....!!!!
.जीवन क्या है
बिन तुम्हारे श्याम
एक ज़मीन
जिसे आसमाँ का पता नही
एक फीकी नींद
जिसमे सपनो का कारवाँ नही
ख़यालों मे तुम्हे रखने से
कुछ यूँ होता है
दिल को धड़कन का पता चलता है
और फिर पता चलता है कि
ज़िंदगी ज़िंदगी हो गयी
तू ने चाहा,
तुझे मिला कि नहीं,
तू जाने !
.
तेरी आँखों में ,
मगर मिल गया ,
खुदा मेरा !!
तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन नज़र
आता है,
तेरे बिना दिल को चेन किसको आता
है!
तुम ही हो मेरे दिल की धड़कन,
तेरा बिना यह संसार आवारा नज़र
आता है!
Good Evening😊💐☕
0 Comments:
Post a Comment
<< Home