Tuesday, November 23, 2021

ये माना ज़िन्दगी इतनी आसान नहीं, ऐसा कौन है जो परेशान नहीं, ** जो मिल जाए उसी में खुश रहो, मिलता कभी मुकम्मल जहां नहीं, ** लिखी हैं सब की तकदीरें उसने, होता किसी एक का यह आसमान नहीं, ** जलाए रखना शमा हौसले की, हारना कभी तू ए इंसान नहीं, ** मत तोडना यकीन कभी किस्सी का, वक़्त की तरह बदले वो ईमान नहीं, *** अपनी बातों का रखना मान सदा, चाहे जाए जान पर ज़बान नहीं, **** रख भरोसा अपने परवरदिगार पर, खुदा किसी के गम से अनजान नहीं।

0 Comments:

Post a Comment

<< Home