Saturday, August 28, 2021

Only your eyes can see the depths of my heart my touch won’t lie, let my kisses tell you a thousand secrets .. Sweet Dreams... वक़्त, मौसम और लोग सब की फितरत एक जैसी होती है.. कौन, कब, कहाँ बदल जाए पता नहीं चलता.. कौन कहता है कि कुछ नहीं दरमियाँ तेरे मेरे... वो एहसासों का हुजूम वो जज़्बातों का सैलाब वो अनकही बातें वो अनछुए अरमाँ बिखरी सी ख़्वाहिशें फैले से ख़्वाब वो सुकूँ के बिछे गलीचे वो ख़यालातों के बगीचे वो महकती हुई साँसें उम्मीदों की मुस्कान कौन कहता है कि कुछ नहीं दरमियाँ तेरे मेरे...!! एक "शख्स" जों सब से जरूरी है... मजबूरियां तो देखिये......बस उसी से दूरी है....!!

0 Comments:

Post a Comment

<< Home