Friday, April 09, 2021

ये माना ज़िन्दगी इतनी आसान नहीं, ऐसा कौन है जो परेशान नहीं, जो मिल जाए उसी में खुश रहो, मिलता कभी मुकम्मल जहां नहीं, लिखी हैं सब की तकदीरें उसने, होता किसी एक का यह आसमान नहीं, जलाए रखना शमा हौसले की, हारना कभी तू ए इंसान नहीं, मत तोडना यकीन कभी किस्सी का, वक़्त की तरह बदले वो ईमान नहीं, अपनी बातों का रखना मान सदा, चाहे जाए जान पर ज़बान नहीं, रख भरोसा अपने परवरदिगार पर, खुदा किसी के गम से अनजान नहीं।

0 Comments:

Post a Comment

<< Home