Tuesday, January 12, 2021

Some Love Stories Have No Words .. Only ❤🌾❤HEART BEATS❤🌾❤ मैं कि जिसको भुलाता रहा रात भर। वो ख्यालों में आता रहा रात भर। ज़िंदगी का अँधेरा मिटाने को मैं , अपने दिल को जलाता रहा रात भर। अपने कमरे में मैं एक तस्वीर को , यूँ ही पढ़ता- पढ़ाता रहा रात भर। नफरतों के चमन में कोई अजनबी , प्यार के गुल खिलाता रहा रात भर। चाँदनी में वो सजते-संवरते रहे , आईना मैं दिखाता रहा रात भर। मैं भी सुनता रहा उसकी रुदादे ग़म, हाले दिल वो सुनाता रहा रात भर। डायरी में मेरी फूल सूखा हुआ , उसकी यादें दिलाता रहा रात भर। मैं भी यादों में था उसकी खोया हुआ , अश्क़ वो भी बहाता रहा रात भर। नींद फिर भी न आई मुझे चाँद लोरी सुनाता रहा रात भर। https://youtu.be/oy--rFE7fag https://youtu.be/82tyHLrjuBo

0 Comments:

Post a Comment

<< Home