Tuesday, January 05, 2021

हुआ अपहरण धूप का, पूरी जनता मौन, कोहरा थानेदार है, रपट लिखाए कौन ??! ठंडे फंडे : सूरज उर्फ सूर्य पिछले चार दिनों से बिना बताए कहीं चला गया है I *** गुमशुदा की तलाश - नाम: सूरज उर्फ सूर्य उर्फ सन जन्म दिनांक : अज्ञात आयु: अनगिनत साल निवास: आकाश सूरज पिछले चार दिनों से बिना बताए कहीं चला गया है। इसकी गैर मौजूदगी में आसमान दहाड़ें (गरज) मारकर आंसू(बारिश) बरसा रहा है। जिस किसी को मिले इसे भेज दे। *** दुनिया में हर कोई एक दूसरे से जल रहा है, फिर भी पता नहीं कम्बख्त इतनी ठंड क्यों पड़ रही है? ;0 May all your troubles last as long as your New Year's resolutions ! ;0

0 Comments:

Post a Comment

<< Home