Friday, January 01, 2021

हमको ग़ालिब ने ये दुआ दी थी तुम सलामत रहो हज़ार बरस ये बरस तो फ़क़त दिनों में गया ....?!!╰✿✿╮ ╰✿✿╮╰✿✿╮ नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाऐं.. जरा सा मुस्कुरा देना नऐ साल से पहले, हर .गम को भुला देना नऐ साल से पहले, ना सोचो किस-किस ने दिल दुखाया, सबको माफ कर देना नऐ साल से पहले । Happy New Year .ज़िन्दगी हसीन है , ज़िन्दगी से प्यार करो ….. हो रात तो सुबह का इंतज़ार करो ….. वो पल भी आएगा, जिस पल का इंतज़ार हैं आपको…. बस रब पर भरोसा और वक़्त पे ऐतबार करो … सभी दोस्तों को नए साल की मुबारकबाद .....गु.जरे साल की मीठी दस्तकों के साथ नए साल का आगाज़ हो..... पुराने साल की कड़वाहटों का साया छूकर भी न गु.जरे..... सब खुश रहें..... सलामत रहें..... साथ रहें..... अपनी दुआओं का सरमाया बनाये रखें.

0 Comments:

Post a Comment

<< Home