Sunday, November 01, 2020

क्या तुम्हें मैं याद हूँ अब भी क्या तुम अब भी मेरी पोस्ट्स पढ़ती हो । . कहाँ रहती हो आजकल ना मेरे पास तुम्हारा पता है ना कोई कॉन्टेक्ट नंबर वो तो अच्छा हुआ कि थोड़ा बहुत लिखना आ गया वरना खुद को कैसे तसल्ली देता । . जब भी तुम्हारी याद आती है लिख बैठ जाता हूँ फौरन आख़िर तुमने ही तो कहा था अपने दिल की बातें लिख दिया करो मैं पढ़ा लिया करूंगी जहाँ भी रहूंगी । . एक अर्सा बीत गया है ना मैं बदला हूँ ना मेरी गुज़ारिश आज भी हम दोनों वैसे के वैसे ही हैं इसीलिए बस यहीं कहना चाहता हूँ कि क्या तुम्हें मैं याद हूँ अब भी क्या तुम अब भी मेरी पोस्ट्स पढ़ती हो ?। . HALF GIRLFRIEND....💮💜 🌸.•´*¸.•´¨) .•*¨)((ღ✿‿✿ღ)💖🌹

0 Comments:

Post a Comment

<< Home