Thursday, March 26, 2020

* MY RELIGION IS LOVE *
ॐ में ही आस्था
ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति
ॐ में ही सारा संसार
ॐ से होती है हर शुरुवात
ॐ नमः शिवाय
सत्यम, शिवम , सुंदरम
महा शिवरात्री की शुभकामनाए !!
जो अमृत पीते हैं उन्हें देव कहते हैं,
और जो विष पीते हैं उन्हें देवों के देव
"महादेव" कहते हैं ... !!!
,-"""-,
| == |
| @ |
('''"""""""""")===,
'>------<'''''''
ॐ नमः शिवाय
तू ही जीने की वजह है
तू ही मरने का सबब है
तू अजब है,
तू गज़ब है,
तू ही तब था,
तू ही अब है .......भोलेनाथ आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करे.....
ॐ नमः शिवायः....सत्यम, शिवम , सुंदरम..
शिव-शिव में ही सुन्दरता है,
शिव में ही ईश्वर समाया,
शिव में ही सत्य छुपा है,
शिव से क्या है बच पाया.
.♡
शिव है तो धर्म है बचा,
शिव से तो प्रलय बचा,
हे शिव हमको शक्ति दे,
तेरी असीम भक्ति दे,
तेरे चरण हमें प्रदान कर,
और नव चेतना का अहवाह्न कर.
ॐ नमः शिवाय
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
https://youtu.be/0_Ty7ot9sqA
https://youtu.be/BdU3qP5EYoY
https://youtu.be/8Zn3gpG8crI

0 Comments:

Post a Comment

<< Home