Tuesday, March 24, 2020

तीन युवा परिंदे उड़े तो आसमान रो पड़ा .!
वो हंस रहे थे मगर, हिन्दुस्तान रो पड़ा .!!
जिए तो खूब जिए और मरे तो खूब मरे .!
महाविदाई पर सतलुज का श्मशान रो पड़ा .!!
गर्दनों के गुलाबों ने किया माँ का अभिषेक .!
ओजभरी कुर्बानी पर सारा जहान रो पड़ा .!!
इंसानों को तो रोना ही था बहुत . मगर .!
बड़े भाइयों के थमने पर तूफ़ान रो पड़ा .!!
भगत, सुखदेव, राजगुरु दिलों में हैं
२३ मार्च को भारत महान रो पड़ा .!!

शत शत नमन

🙏🏼मेरे रंग दे बसंती चोला🙏🏼

0 Comments:

Post a Comment

<< Home