Monday, February 24, 2020

'इतना लंबा कश लो यारो,
दम निकल जाए

ज़िंदगी सुलगाओ यारो,
ग़म निकल जाए

यारो, यारो

दिल में कुछ जलता है,
शायद धुवां धुवां सा लगता है
आँख में कुछ चुभता है,
शायद सपना कोई सुलगता है

दिल फूंको और इतना फूंको,
दर्द निकल जाए
ज़िंदगी सुलगाओ यारो,
ग़म निकल जाए ...'
https://youtu.be/Mpy0UzbHNr0


0 Comments:

Post a Comment

<< Home