मैं मर जाऊँ तो सिर्फ मेरी इतनी पहचान लिख देना,
मेरे खून से मेरे माथे पर "जन्मस्थान " लिख देना,
कोई पूछे तुमसे जन्न्त के बारे में तो एक कागज के टुकड़े में "हिन्दुस्तान" लिख देना,
ना दौलत पर गर्व करते है,
ना शोहरत पर गर्व करते है,
किया ख़ुदा ने हिन्दुस्तान मे पैदा,
इसलिये अपनी किस्मत पर गर्व करते है......
मेरी नज़रों को ऐसी खुदाई दे
जिधर भी देखूँ मेरा वतन दिखाई दे
हवा की हो कुछ ऐसी मेहरबानियाँ
बोलू जो जय हिन्द तो सारे देश में सुनाई दे
🇮🇳जय हिन्द 🇮🇳
मेरे खून से मेरे माथे पर "जन्मस्थान " लिख देना,
कोई पूछे तुमसे जन्न्त के बारे में तो एक कागज के टुकड़े में "हिन्दुस्तान" लिख देना,
ना दौलत पर गर्व करते है,
ना शोहरत पर गर्व करते है,
किया ख़ुदा ने हिन्दुस्तान मे पैदा,
इसलिये अपनी किस्मत पर गर्व करते है......
मेरी नज़रों को ऐसी खुदाई दे
जिधर भी देखूँ मेरा वतन दिखाई दे
हवा की हो कुछ ऐसी मेहरबानियाँ
बोलू जो जय हिन्द तो सारे देश में सुनाई दे
🇮🇳जय हिन्द 🇮🇳
0 Comments:
Post a Comment
<< Home